प्रथम यूपी स्टेट जूनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट 4 जून से गाजियाबाद में

गाजियाबाद। पहला यूपी स्टेट जूनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 4 जून से गाजियाबाद के महामाया  स्टेडियम में किया जाएगा। नॉकआउट के आधार पर आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता को उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की तकनीकी समिति संचालित करेगी।
 गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद बैडमिन्टन एसोसिएशन के तत्वाधान में महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 250 बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें गाजियाबाद के 55 बालक एवं 26 बालिकाओ ने भी भाग लेने के लिए अपनी एंट्री लखनऊ कार्यालय में भेजी है।
इस प्रतियोगिता में ईस्ट-जोन चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाली उ०प्र० की टीम का चयन किया जायेगा। प्रतियोगिता की प्राइज मनी एक लाख रूपये है।
 गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ० अनिल अग्रवाल होंगे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ० पी०एन० अरोड़ा होंगे। समारोह की अध्यक्षता गाजियाबाद बैडमिन्टन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ललित जायसवाल करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान एयरगन शूंटिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कौशिक भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का समापन 7 जून को होगा।
    ———————–
 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer