मुक बधिर संस्था की जिलाधिकारी से मांग

सीएमओ गाजियाबाद की वजह से मूक बधिरों को नही मिल रहे रेलवे रियायती कार्ड

गाजियाबाद। मूकबधिर संस्था गाजियाबाद के सदस्यों ने जिलाधिकारी को सीएमओ कार्यालय की लापरवाही से हो रही परेशानियों के बारे में ज्ञापन दिया। ज्ञापन माध्यम से अवगत कराया कि मूक – बधिरों के दिव्यांग प्रमाण पत्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा  दिव्यांग प्रमाण पत्र पर मूक अंकित नही किया जाता है केवल बधिर अंकित किया जाता है जिस वज़ह से मूक बधिर दिव्यांगजन रेलवे मे रियायत लेने से वंचित रह जाते है।
 संस्था के वाइस चेयरमैन राजीव काम्बोज ने बताया की  वर्षो से लगातार कई बार शिकायत के बाबजूद भी उनकी परेशानियों को कोई सुनने वाला नही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार नियमनुसार मूक बधिर अंकित होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
 मूक बधिर संस्थान ने इस प्रकरण मे सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है I
मूक बधिर संस्था ने जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा संचालित दिव्यांग समिति की बैठक मे भाग लेने हेतु गाजियाबाद बधिर संस्था के महासचिव प्रदीप कुमार को नामित किए जाने की भी मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में  राजीव कम्बोज (वाईस चेयरमैन) प्रदीप कुमार (महासचिव) मनीषा (सांकेतिक भाषा अनुवादक), सदस्य संजय कुमार अमित शर्मा, रविंद्र उपिस्थित रहे।
     ———————
 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]