फिल्म अभिनेत्री उपासना सिंह करेगी विभावरी तीज मेले का उद्घाटन

27वां विभावरी तीज मेला 6 से 7 जुलाई को

गाजियाबाद। विभावरी संस्था द्वारा 27वां विभावरी तीज मेले का आयोजन 6 से 7 जुलाई को श्रीनाथजी होटल एंड बैंक्विट में किया जाएगा जिसमें तीज और त्योहार से संबंधित अनेक को स्टॉल देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोग लगाएंगे। इस दौरान राजस्थानी कलाकारों द्वारा सुंदर नृत्य का आयोजन मेले का आकर्षण होगा। मेले का शुभारंभ फिल्म अभिनेत्री उपासना सिंह द्वारा किया जाएगा।
विभावरी एक सामाजिक संस्था की चेयरपर्सन पिंकी मंगल नई जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था समाज उत्थान में अपनी उत्कर्ष भूमिका निर्वाह कर रही है। विभावरी द्वारा यह मेला भी एक ऐसा उत्तम प्रयास है जो कि समाज में महिलानों को व्यवसायिक रूप से अपने व्यवसाय को प्रस्तुत करने के लिऐ एक मंत्र देता है। यहाँ बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के साथ ये अपने उत्पादों को एक नया आयाम देती है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में बिहार से मधुबनी पेंटिंग विशेष तौर पर कलाकारों द्वारा स्टार लगाया जाएगा इसके अलावा लखनऊ की प्रसिद्ध डिजाइनर प्रियंका अग्रवाल भी मेले में आएंगी।
 उन्होंने बताया कि मेले में इस्तशिल्प, स्वैलरी डिजायनर बस्त्र घर का जरूरी सामान, पेंटिंग, इलेक्ट्रॉनिक एवं इलैक्ट्रिकल्सटाइल तथा विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के स्टॉल लगाये जाते हैं। प्रत्येक वर्ष भोने में सभी वर्गों के स्त्री पुरुष तीज एवम् रक्षाबन्धन के लिए खूब खरीददारी करते हैं। गाजियाचाद शहर में लगने वाला यह एक अनोखा मेला है जिसमें सभी प्रकार को सांस्कृतिक रंग होते हैं उथा विभिन्न प्राप्तों से लोग यहाँ मेला लगाने आते हैं। मेला पूर्णतया वातानुकूलित होता है जोकि खरीददारों का मजा और भी बढ़ा देता है। मेले में मेहदी प्रतियोगिता उत्तम बस्त्र आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर महिला और बच्चे प्रफुल्लित होते हैं। प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किये जाते हैं।
 विभावरी की अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि मेले का प्रबन्धन विभावरी हाउसवाइफ एसोसिएशन द्वारा किया जाता है।  मेले में प्रवेश निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 90 स्टॉल मेले में शोभा बढ़ाएंगे वही साथी साथ जयपुर बरेली आगरा से विशेष तौर पर हैंडीक्राफ्ट के स्टॉल आ रहे हैं। इस दौरान विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी मिलेगा आकर्षण रहेंगे। इस अवसर पर रितु गोयल, रचना जैन, आशिमा जैन, प्रीति कश्यप, कविता गोयल भी मौजूद रही,
 वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]