आईएमए गाजियाबाद चैप्टर ने किया निगम पार्षदों के साथ पौधारोपण

 गाजियाबाद। आईएमए यूपी स्टेट एवं आईएमए गाजियाबाद के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी ने  नगर निगम गाजियाबाद के पार्षदों के साथ नंदग्राम सामुदायिक केंद्र रेत मंडी के निकट में वृक्षारोपण किया। जिसमें 50 पौधे सामुदायिक केंद्र के अंदर रोपित किए गए।
 आईएमए गाजियाबाद की अध्यक्ष डॉ. वाणी पुरी रावत ने जानकारी देते हुए बताया की इन पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी पूर्व एवं निर्वातमान  पार्षद ने उठाई है। ज्ञात हो की आईएमए लगातार वृक्षारोपण में भाग लेती रही है। 2016 में भी पंडित दीनदयाल चैरिटेबल  प्रताप विहार में पौधारोपण किया गया।  2019 में सिद्धार्थ विहार 100 एवं 2022 में कवि नगर में आईएमए ने 100 पेड लगाये। उनमे से काफी आज भी बढ़ रहे हैं।
आईएमए की महिला टीम द्वारा प्रत्येक माह पॉलिथीन एवं प्लास्टिक जो कि घरों से एकत्र होकर आती है के बदले वृक्ष दिए जाते हैं एवं रोपित किए जाते हैं। इसी कड़ी में आज का कार्यक्रम जिसका उद्देश्य अपने शहर को हरा-भरा करना एवं आने वाली पीढियां के लिए प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाना था आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा।
 इस कार्यक्रम में आईएमए यू पी स्टेट के सचिव डॉक्टर वी बी जिंदल, डॉ राजीव गोयल , डॉक्टर शलभ गुप्ता, डॉक्टर आशीष अग्रवाल, डॉ नवनीत वर्मा एवं आई एम ए गाजियाबाद की अध्यक्षा डॉक्टर वाणी पुरी रावत मौजूद रही । इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था।
आईएमए के सदस्यों ने बताया कि वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण को फायदा होता है, बल्कि यह समाज को भी स्वस्थ और सुखी बनाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें।
    —————————-
 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer