राजनगर में इस बार होगी हाईटेक रामलीला : जितेंद्र यादव

गाजियाबाद। राजनगर स्थित रामलीला मैदान में श्री रामलीला समिति राजनगर की एक बैठक आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 29 सितम्बर से श्री रामलीला महोत्सव आरम्भ होगा। इस बार की रामलीला का मंचन हाईटेक होगा। मेले को भी भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

श्री रामलीला समिति की एक बैठके मे रामलीला महोत्सव की समस्त तैयारियों पर चर्चा की तथा आगामी कार्यक्रम की जिम्मेदारी सभी सदस्यों को सौंपी गई। बैठक की अध्यक्षता संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक जितेन्द्र यादव ने की। समिति के अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता ने बताया कि रामलीला महोत्सव को भव्य तथा आकर्षक बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। खाने पीने के भी स्टाल उत्तम स्तर के होंगे,जिन पर सभी लोग सपरिवार भोजन का आनंद ले सकेंगे।

संस्था के महामंत्री आर एन पाण्डेय ने बताया कि इस बार दिल्ली से अनुराग नारायण तथा उनके साथी कलाकारों के द्वारा भव्य रामलीला का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 सितम्बर को श्री खाटू श्याम की भजन संध्या के साथ ही महोत्सव आरम्भ हो जाएगा। 30 सितंबर को श्री गणेश पूजन के पश्चात शोभा यात्रा निकाली जाएगी। समिति की ओर से रामलीला महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। मेले को और अधिक आकर्षक कैसे बनाया जाए, इसके सुझाव भी आमंत्रित किए गए। अध्यक्षता कर रहे श्री यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया।

इस मौके पर मुख्य संयोजक राकेश मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, जीपी अग्रवाल, केपी गुप्ता, उपाध्यक्ष आर के शर्मा, राधेश्याम सिंघल, सुन्दर लाल यादव, दिनेश शर्मा, अनिल गुप्ता, संगठन मंत्री विनीत शर्मा, संयुक्त महामंत्री मुकेश मित्तल, आडिटर दीपक मित्तल, स्थानीय पार्षद प्रवीन चौधरी , मंत्री राजीव गुप्ता, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, सुनील दत्त, सह कोषाध्यक्ष सतीश बंसल, मेला प्रबंधक आलोक मित्तल, संयोजक मण्डल के ओमप्रकाश भोला, जितेन्द्र रंधावा, वीरेंद्र सारस्वत, सांस्कृतिक मंत्री श्रीचंद चौहान, गोल्डी सहगल, विजय लुम्बा, बीके अग्रवाल सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

————————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]