राजनगर मे रामलीला की तैयारी शुरू

 

सुंदरकाण्ड पाठ के साथ हुआ भूमि पूजन

गाजियाबाद। श्री रामलीला समिति राजनगर द्वारा रामलीला महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है। रामलीला समिति द्वारा रविवार को सुंदरकाण्ड का पाठ आयोजित किया गया। सुंदरकांण्ड पाठ के बाद समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि विजय कुमार गुप्ता के साथ मैदान में बालाजी महाराज की ध्वजा भी फहराई और भूमि पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक जितेन्द्र यादव ने की।

भूमि पूजन के इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता ने कहा कि हम सभी के आराध्य भगवान श्री राम आज भी प्रेरणा स्रोत हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी उनका चरित्र से प्रेरणा लेने, उन्हें आज भी जीवन्त बनाए रखने के लिए प्रति वर्ष रामलीला का मंचन किया जाता है। राजनगर रामलीला का मंचन इस वर्ष और भी भव्य तरीके से किया जायेगा। इस बार रामलीला को हाईटेक किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने राम नाम का पटका पहना कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

समिति के महामंत्री आर एन पाण्डेय ने बताया कि 29 सितम्बर को श्री खाटू श्याम संकीर्तन के साथ ही रामलीला महोत्सव का प्रारंभ हो जाएग, 30 सितंबर को श्री गणेश पूजन व् गणेश शोभायात्रा, 4 अक्टूबर को भव्य श्री राम बारात शोभा यात्रा पूरे राजनगर में निकाली जाएगी । राजनगर सेक्टर 10 के चौराहे पर श्री राम जानकी विवाह उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 14 अक्टूबर को भरत मिलाप श्री राम राज्यभिषेक/ भव्य आतिशबाजी के साथ ही मेले का समापन होगा। समिति के संगठन मंत्री विनीत शर्मा ने बताया कि गणेश शोभायात्रा के लिए झांकियां और मेले की दुकानों की बुकिंग हो चुकी है। इस वर्ष रामलीला महोत्सव में और भी कई नये झूले आदि मौजूद रहेंगे। इस मौके पर राजनगर के पार्षद प्रवीण चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

भूमि पूजन के दौरान समिति के संरक्षक पूर्व विधायक जितेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष राजीव मोहन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, जी.पी. अग्रवाल, ब्रज मोहन सिंघल, अमरीश त्यागी, के. पी. गुप्ता, उपाध्यक्ष आर.के शर्मा, राधेश्याम सिंघल, मोतीलाल गर्ग, दीपक सिंघल, सुंदर लाल यादव, मेला प्रबंधक एस. एन. अग्रवाल, दिनेश शर्मा, अनिल गुप्ता, संगठन मंत्री विनीत शर्मा, मंत्री मुकेश मित्तल, विनोद गोयल, राजीव गुप्ता, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, डा .आर के मित्तल, सुभाष गर्ग, देवेन्द्र गर्ग, ओमप्रकाश भोला, बीके अग्रवाल, गोल्डी सहगल, विजय लुम्बा , अमरीश, अनिल कुमार , आलोक मित्तल ,जेपी राणा, दीपक कान्त गुप्ता (अध्यक्ष आरडब्ल्यूए), डीके गोयल , डीके मित्तल, अमरपाल तेवतिया, सुनील दत्त शर्मा सहित राजनगर के अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

————————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]