विधायक धर्मेश तोमर ने किया आरसीसी रोड का उद्घाटन

गाजियाबाद। इंद्रगढी के पास प्रधान पुरम से आकाश नगर तक नवनिर्मित आरसीसी रोड का विधायक धर्मेश तोमर के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर इंद्रगढ़ी एक्सटेंशन वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि विधायक धर्मेश तोमर का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया।

विधायक धर्मेश तोमर ने क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत शीघ्र ही इस संपूर्ण क्षेत्र को जो आकाश नगर से डसना फाटक तक फैला हुआ है इसे नगर निगम क्षेत्र में परिवर्तित कराने का प्रयास करेंगे और जो क्षेत्र अभी सुविधाओं से वंचित रह गए हैं उनमें अधिक से अधिक सुविधाएं पहुंचाने का निरंतर प्रयत्न कर रहे हैं। क्षेत्र की समस्त जनता द्वारा विधायक को भी आश्वात किया गया कि उनके आवाहन पर क्षेत्र की जनता जनार्दन उनके साथ हमेशा उपस्थिति रहेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष विक्रम चौधरी उपाध्यक्ष राजीव बग्गा महामंत्री श्री राम चौधरी कोषाध्यक्ष नरेश कौशिक सचिव एडवोकेट प्रवीण कुमार भाजपा मण्डल मंत्री स्वास्थ्य प्रभारी बी के एस पाल उपस्थित थे।

———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer