गाजियाबाद। 47वी वाहिनी पीएसी ग़ाज़ियाबाद में 23वीं अन्तर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन कम्प्यूटर प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि 47वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक चारू निगम (IPS) द्वारा किया गया।
कंप्यूटर प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि चारू निगम द्वारा पीएसी पश्चिमी जोन के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद अपने सम्बोधन में प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली सभी टीमों के टीम मैंनेजर/खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन व खेल भावना के प्रति जागरूक करते हुए प्रोत्साहित किया गया।
कम्प्यूटर प्रतियोगिता के प्रारम्भ होने से पूर्व मेजबान टीम 47वीं वाहिनी पीएसी के कप्तान आरक्षी रवि कुमार द्वारा प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली पीएसी पश्चिमी जोन की 6वीं, 8वी, 9वीं, 15वीं, 23वी , 24वीं, 28वीं, 38वीं, 41वीं ,43वी, 44वी, 45वी एवं 49वीं वाहिनी पीएसी के सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में खेल भावना से खेलने हेतु शपथ दिलाई गई। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कम्प्यूटर से संबंधित लिखित व प्रयोगात्मक व्यक्तिगत व सामूहिक स्पर्द्धाओं का आयोजन किया जाना है। जिसमे प्रत्येक वाहिनी की टीम से दो-दो खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
प्रतियोगिता के पहले दिन चारू निगम (आई.पी.एस) सेनानायक 47वी वाहिनी पीएसी ग़ाज़ियाबाद के निर्देशन में श्रीमती अन्विता उपाध्याय सहायक सेनानायक 47वी वाहिनी ग़ाज़ियाबाद एवं दलवीर सिंह सहायक सेनानायक 49वी वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर की उपस्थिति में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की परीक्षा कराई गई।
————————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट