खैतान वर्ल्ड स्कूल ने किया “रंग तरंग” दिवाली मेले का आयोजन

गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित खैतान वर्ल्ड स्कूल में बच्चों और उनके परिजनों के मनोरंजन हेतु रंग तरंग थीम पर आधारित दिवाली मेले का आयोजन किया गया।

दीपावली पर्व के अवसर पर खेतान वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित दिवाली मेले में बच्चों और उनके माता-पिता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मेले की विशेषता यह थी कि सभी सामग्री बच्चों द्वारा तैयार की गई थी, जिनमें पेंटिंग, दिए, गहने, कोस्टर और अन्य सामग्री शामिल थे। बच्चों ने लड्डू और अन्य खाने के सामान भी बनाए। लोगों ने जमकर खरीदारी की और बच्चों का हौसला बढ़ाया।

मेले में ग्रामीण माहौल भी बनाया गया। जिसमें मेहंदी वाले, मिट्टी के सामान और चूल्हे पर पकी हुई चाय परोसी गई। मेले के दौरान स्कूल में आर्ट गैलरी प्रदर्शनी भी लगाई गयी । जिसमे बच्चों की पेंटिंग प्रदर्शित की गई। शिक्षकों ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया और एनजीओ के साथ मिलकर इस मेले से हुई कमाई को जरूरतमंदों के लिए दान किया गया।

इस आयोजन ने न केवल बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा दिया, बल्कि समुदाय को एक साथ लाने और जरूरतमंदों की मदद करने का भी अवसर प्रदान किया।

———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer