राजनगर एक्सटेंशन की समस्याओं से रूबरू हुए मंत्री नरेंद्र कश्यप एवं क्रिकेटर सुरेश रैना
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना एक निजी कार्यक्रम के तहत राजनगर एक्सटेंशन में वीवीआईपी ऐड्रेस सोसाइटी में समाजसेवी अशोक अग्रवाल (नमक वाले)
के यहां गए जहां उन्होंने सोसाइटी के अन्य प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।
कार्यक्रम के दौरान अनिल गर्ग व अशोक अग्रवाल ने राज नगर एक्सटेंशन में लगने वाले जाम की समस्या से मंत्री नरेंद्र कश्यप को अवगत कराया। वहाँ अजय सिंघल द्वारा बताया गया कि 45 मीटर नूरनगर से मोरटा लिंक रोड जिस पर केवल 900 मीटर का काम शेष है को अगर पूरा करा दिया जाये तो राज नगर एक्सटेंशन का जाम ख़त्म हो जायेगा। स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा आश्वासन दिया गया कि इलेक्शन की अचार सहिंता समाप्त होने के पश्चात इस पर कार्य किया जायेगा।
इस दौरान वहाँ उपस्थित लोगों ने सुरेश रैना से ग़ाज़ियाबाद में खेल अकादमी व स्टेडियम खुलवाने की माँग की। सुरेश रैना ने कहा कि भूमि की व्यवस्था हो जाये तो वह इसके लिये प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा आजकल युवाओं में डिप्रेशन, एनजायटी की समस्या हो रही है। खेलों से यह समस्या कम हो जायेगी ।
कार्यक्रम मे अशोक अग्रवाल, राम अवतार जिन्दल, अनिल गर्ग, संजय अग्रवाल, अजय सिंघल, विजय जिन्दल, पुनीत जैन , योगेश गर्ग आशु बिन्दल, विनीत माहेश्वरी ने मंत्री नरेंद्र कश्यप व सुरेश रैना का स्वागत किया। कार्यक्रम में अर्चना अग्रवाल, रजत अग्रवाल, रितविक अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल ,अनिल जी सतमोला , अक्षत सिंघल क्रिकेटर उपस्थित थे।
————————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट