21 और 22 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु महाकुंभ

देश भर से आएंगे 300 से अधिक ज्योतिषाचार्य और वास्तु विद्वान


गाजियाबाद। शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र राजनगर द्वारा राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
केंद्र के आचार्य शिवकुमार शर्मा ने बताया कि दिनांक 21 व 22 दिसंबर को लांयस नेत्र चिकित्सालय एनेक्सी के सेमिनार हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा।

21 दिसंबर को ज्योतिष और वास्तु के दो सत्र चलेंगे जिसमें ज्योतिष और वास्तु के विद्वान अपने-अपने व्यक्तव्य देंगे और शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।आयोजन समिति के महामंत्री अजय कुमार जैन ने बताया कि सेमिनार में अंतर्राष्ट्रीय विद्वान ज्योतिषाचार्य अजय भाम्बी , डा.एच एस रावत, डॉ श्याम कोहली , डॉ. गौतम कोठियाल ,अंतर्राष्ट्रीय वास्तु कंसलटेंट डाॅ आनंद भारद्वाज, डॉ. के पी मुद्गल, डॉ. कुणाल कौशिक , इं.हिमांशु गर्ग, डॉ. विनायक पुलह, मास्को( रुस) से डॉ.तूलिका चक्रपाणि,केरल से आचार्य अनुग्रह पांडुरंगा, उड़ीसा से आचार्य रश्मि रंजन दास, मुंबई से आचार्य राम मोहन गोस्वामी , लाल किताब विशेषज्ञ बी एम सेखरी, सुमेरपुर से पंडित सुरेश गौड सहित तीन सौ से अधिक प्रसिद्ध विद्वान ज्योतिषाचार्य, वास्तु कंसलटेंट, लाल किताब विशेषज्ञ ,हस्त रेखा विशेषज्ञ एवं टैरो रीडर्स पधार रहे हैं।

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि एमएलसी विधायक दिनेश कुमार होंगे एवं कार्यक्रम अध्यक्ष इंजी. सतीश चौधरी रहेंगे। द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय वास्तु कंसलटेंट डाॅ आनंद भारद्वाज रहेंगे। अध्यक्षता के पी जी ग्रुप के चेयरमैन के पी गुप्ता करेंगे।

सेमिनार के संयोजक एवं नियंत्रक डॉ. सतीश भारद्वाज एडवोकेट ने बताया कि 22 दिसंबर को प्रातः काल ज्योतिष, वास्तु, टैरो , आध्यात्मिक, लाल किताब आदि का संयुक्त सत्र चलेगा।
भोजन के बाद भारतवर्ष से पधारे हस्तरेखा विशेषज्ञ, ज्योतिषाचार्य जन साधारण की ज्योतिष और वास्तु सम्बन्धी समस्याओं का निशुल्क समाधान करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम बिल्कुल निःशुल्क रखा गया है। समारोह सभी विद्वानों को संस्थान की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment