26 मेडल जीतकर किया गाजियाबाद का नाम रोशन
गाजियाबाद। आगरा में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय मास्टर्स बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप में गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने दबदबा बनाते हुए 26 मेडल जीतकर अपना तथा अपने जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 35 प्लस से लेकर 70 प्लस तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगरा में आयोजित मास्टर्स स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने बेहतर परफॉर्मेंस करते हुए सिंगल्स , डबल्स एवं मिक्स डबल्स केटेगरी में लगभग 26 मेडल अपने नाम किये।
मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में मुख्य रूप से मधुमिता मिश्रा, सुनील दत्त त्यागी, जितेंद्र चौहान , दीपिका यादव, संजीव कुमार , रेखा सिंह, अदिति पटवाल, अरविंद पाल सिंह, सी. एस.सैनी, अरविंद कुमार, अनुराधा शर्मा ,सुरेंद्र कुमार त्यागी, एमएल कौशिक, माहेश्वर सिंह, दीप्ति, सुदर्शना एवं हेमंत टंडन है।
गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल, सचिव नरेंद्र शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
——————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट