मकर संक्रांति पर अखिल भारतीय औद्योगिक एवं व्यापार महासभा ने किया भंडारा

गाजियाबाद। मकर संक्रांति के अवसर पर अखिल भारतीय औद्योगिक एवं व्यापार महासभा ने अंबेडकर रोड पर भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का शुभारंभ नवनिर्वाचित भाजपा विधायक संजीव शर्मा एवं पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने सभी देशवासियों को बधाई दी।


राष्ट्रीय लोकदल के खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री निरपाल चौधरी भी भंडारे में पहुंचे। व्यापार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव विजय कौशिक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और प्रसाद वितरण कराया।

अंबेडकर रोड के बाद व्यापार महासभा के पदाधिकारी ने स्टेशन रोड पर भी भंडारा लगाया। जिसमें मुख्य रूप से संरक्षक चौधरी तेजपाल सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीश मल्होत्रा, शुभम गुप्ता, संजीव अरोड़ा, पार्षद नीरज गोयल, संतोष कौशिक , योगेन्द्र कौशिक, विजय कौशिक, पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष यादव, व्यापारी नेता नरेंद्र कुमार नंदी, राष्ट्रीय सचिव राजेश बंसल, राष्ट्रीय महासचिव मधु शर्मा, कानूनी सलाहकार विनीत गॉड, दिनेश शर्मा , चिंटू युवा महानगर अध्यक्ष संगठन सलाहकार नौशाद प्रिंस, एसपी कपूर, लोकदल के प्रदेश सचिव ऑडी त्यागी जिला महासचिव प्रदीप त्यागी, अजय चोपड़ा अंबेडकर मार्केट अध्यक्ष राजीव बनवारी लाल, कराटे वेल्फेयर सोसाइटी के महासचिव राजीव मुंडेलवाल, नीलम, ज्योति, गौरव, अंशु, उपस्थित रहे।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment