निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को बांटे कपड़े

गाजियाबाद। निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट ने नंदग्राम में जरूरतमंद महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को नये तथा पुराने कपड़े, जूते चप्पल आदि प्रदान किए गए।

ट्रस्ट के चेयरमैन नीरज भटनागर ने बताया कि ट्रस्ट ने गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंद लोगों को नये एवं पुराने कपड़े सहयोगी सदस्यों की मदद से वितरित किए गए। कई बार हमारे घरों में ऐसे कपड़े रखे होते हैं जो बहुत अच्छी स्थिति में होते हैं फिर भी हम इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे ही तमाम कपड़ों को कई परिवारों से एकत्रित कर के नंदग्राम में वितरित किए गए हैं। अगली बार ट्रस्ट की ओर से बेसहारा बुजुर्गों को बृजघाट पर जाकर उनकी जरूरत के हिसाब से कम्बल तथा कपड़े आदि वितरित किए जाएंगे।

इस मौके पर ट्रस्टी मधु भटनागर, अमित श्रीवास्तव, रेखा अग्रवाल, अनिल गर्ग, राकेश गोसाईं, जमुना प्रसाद,अरुण कुमार सिंह, निकुंज भटनागर, प्रशांत पाल, हेमंत कुमार सिंह, पंकज मल्होत्रा , गौरव कुमार, राकेश पंडित, नीरज गोस्वामी , प्रतिका गुसाईं आदि ने सहयोग किया।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]