2nd आई जी एफ वर्ल्ड गेम्स श्री लंका

भारत के मास्टर अतिशय कौशिक ने जीता सर्बश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का खिताब

गाजियाबाद। श्रीलंका में 17 से 19 जनवरी तक तीन दिवसीय 2nd आई जी एफ वर्ल्ड गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें श्री लंका, भारत, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव्स, कंबोडिया, फिलीपीन्स आदि 7 देशों ने भाग लिया।

भारतीय टीम मैनेजर अनिल कौशिक में जानकारी देते हुए बताया की इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के अतिशय कौशिक ने क्रॉसबो शूटिंग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का खिताब जीता। इसके अलावा शूटिंग में सर्बश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सरबजोत कौर ने सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया।

टीम मैनेजर अनिल कौशिक ने आगे बताया की भारतीय टीम ने अन्य भी कई पदक जीते। गुजरात के खिलाड़ी अंकुर भाई मिस्त्री द्वारा दो स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय टीम कोच परवेज जोशी, आम केशवन राजू, तथा मैनेजर अनिल कौशिक ने बधाई दी। इसके अलावा साइमा सईद, सुहानी भाटी, के जीतने पर भी बधाई दी

———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]