पिता पुत्र को एक साथ मिली विद्या-वाचस्पति (PHD) मानद उपाधि

गाजियाबाद। जूडो एवं कराते के महागुरु शिदोशी सोके अनिल कौशिक (9TH डान) एवं उनके पुत्र अंश अनिल कौशिक (अंतर्राष्ट्रीय क्रॉसबो खिलाड़ी) को वृंदावन मथुरा स्थित काशी हिंदी विद्यापीठ द्वारा विद्या वाचस्पति (पीएचडी) की मानक उपाधि प्रदान की गई।

शिदोशी सोके अनिल कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा वृंदावन स्थित श्री चित्रगुप्त पीठ द्वारा उन्हें एवं उनके पुत्र अंश अनिल कौशिक को विद्या-वाचस्पति (पीएचडी) की मानद उपाधि दी गयी। अनिल कौशिक को यह उपाधि कराते में उच्च स्तर की डिग्री प्राप्त होने पर तथा कराते खेल को जीवन समर्पित करने के साथ ही 12 से ज्यादा विश्व रिकॉर्ड कायम करने और अपने शोध द्वारा कराते को नई दिशा देने पर प्राप्त हुआ एवं अंश अनिल कौशिक को क्रॉसबो में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत भारत देश का नाम रौशन करने पर यह उपाधि प्रदान की गई

इस कार्यक्रम में काशी हिंदी विद्यापीठ के कुलाधिपति सुखमंगल सिंह , डॉक्टर संभाजी राजाराम बाबिस्कर कुलपति, इंदरजीत तिवारी कुलसचिव ने मुख्य अतिथि महामंडेलश्वर सुरेंदर नाथ गिरी जी महाराज की उपस्थिति में प्रदान की.।

———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment