गाजियाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के गाजियाबाद महानगर के नव नियुक्त अध्यक्ष वीर सिंह जाटव ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक बयान जारी कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में बाबा साहब के अनुयायियों की हत्याएं हो रही है और ये सिर्फ घटनाएं नहीं है बल्कि एक सुनियोजित साज़िश के तहत दलितों की आवाज़ को कुचलने की कोशिश की जा रही है। जिन आदर्शों के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर ने अपना जीवन समर्पित किया, उन्हीं आदर्शों को आज सत्ता के गलियारों में बेशर्मी से रौंदा जा रहा है। यह केवल हत्या नहीं, यह लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है।”
वीर सिंह जाटव ने आगे कहा कि भाजपा आज संविधान को तोड़ने और उसे एक खोखले कागज़ में बदलने की साजिश रच रही है। वह चाहती है कि दलितों को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया जाए जिनका कोई अधिकार न हो, जिनकी कोई आवाज़ न हो, और जो केवल सत्ता की गुलामी करें। लेकिन हम बाबा साहेब के अनुयायी हैं, हम झुकेंगे नहीं, रुकेंगे नहीं। हर दलित के अधिकार की रक्षा के लिए हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे।
आज एक तरफ भाजपा है जो संविधान को मिटाने की कोशिश कर रही है और दूसरी तरफ राहुल गांधी हैं जो उसे बचाने के लिए हर मंच पर आवाज़ उठा रहे हैं। यह सिर्फ एक राजनीतिक लड़ाई नहीं है, यह देश के मूल्यों, सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई है। हम तय करेंगे कि आने वाली पीढ़ियों को कैसा भारत मिलेगा एक विभाजनकारी भारत या बाबा साहेब के सपनों का समतामूलक भारत।
———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट