अद्वितीय कलश रूपी पात्र (टैंक)प्रथम बार अंतरराष्ट्रीय विश्व रिकॉर्ड में सूचीबद्ध
गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंजीनियर ने बागपत के खेड़ा गांव कलश रूपी वॉटर टैंक का निर्माण किया इसके बाद पहली बार अद्वितीय कलश रूपी पात्र (टैंक)प्रथम बार अंतरराष्ट्रीय विश्व रिकॉर्ड में सूचीबद्ध किया गया। वही गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी सूची में डालने की संतुष्टि दे दी है। 5 साल की मेहनत के बाद 6 महीने में तैयार विशाल कलश रूपी वॉटर टैंक 20 फुट चौड़ा और 20 फीट ऊंचा कलश के आकार का है। देखने से प्रतीत होता है जैसे कलश मेटल का बना हो किंतु पूर्ण रूप से सीमेंट कंक्रीट से निर्मित है।
कविनगर स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अजय जैन बताया कि अद्वितीय कलश पात्र का निर्माण नव निर्मित जैन श्री 1008 बाहुबली दिगंबर जैन मंदिर बड़ा गाँव खेकडा जिला बागपत में बनाया गया। जिसकी क्षमता 1 लाख लीटर पानी की है, इस परियोजना मंदिर जी एवं ओवर हैड टैंक का निर्माण पुण्यार्जक योगेन्द्र कुमार जैन मैनेजिंग डायरेक्टर वी वी टैक्स ओवरसीज़ एवं परिवार द्वारा किया गया।
इस टैंक एवं संरचना का निर्माण इंजीनियर रमेश कुमार जैन मैनेजिंग डायरेक्टर अशोका विल्डर्स कवि नगर गाज़ियाबाद द्वारा पुन्यार्जक योगेन्द्र कुमार जैन एवं उनके परिवार की प्रेरणा से किया गया। इंजीनियर रमेश कुमार जैन का इस निर्माण में सुनीता जैन पत्नी इंजीनियर रमेश कुमार जैन, एवं पीयूष गोयल ने टैंक,संरचना के निर्माण को पूर्ण करने में प्रोत्साहन एवं समर्पण देते हुए दिन रात सहयोग दिया परिणाम स्वरूप पूरी योजना संतोषजनक रही और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुई। जिससे बागपत के साथ साथ ग़ाज़ियाबाद का नाम भी रोशन हुआ।नीचे दी गई तकनीकी टीम ने भी दिन रात काम में मदद की और संरचनाओं के डिज़ाइन को छोड़कर उपरोक्त कार्य को पूर्ण करने में पूरा सहयोग व श्रमदान दिया जिससे ऐसी प्रतिष्ठित संरचना संभव हो सकी।उपरोक्त कार्य को पूर्ण करने में इंजीनियर एसके अग्रवाल रिटायर्ड प्रोफ़ेसर आई आई टी रुड़की इन्जीनियर अशोक जैन रिटायर्ड प्रोफ़ेसर आयी आईटी रुड़की इंजीनियर मनोज जैन कमलकांत साइट सुपरवाइज़र व अशोका बिल्डर की टीम ने दिनरात मेहनत करके पूर्ण किया।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कलश रूपी (टैंक पात्र व संरचना को संपूर्ण करने में सहयोग देने वाली समस्त टीम को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूँ । इस पत्रकार वार्ता में रमेश कुमार जैन पीयूष गोयल व अजय जैन आदि उपस्थित रहे।
—–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट