शहर विधायक संजीव शर्मा ने किया 65 लाख के विकास कार्यो का उदघाटन

विधायक संजीव शर्मा के प्रयास से बह रही है शहर में विकास की गंगा


गाजियाबाद। अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार विधायक का चुनाव लड़ने और जीतने वाले संजीव शर्मा के शहर के विकास कार्यों में किये जा रहे प्रयास रंग ला रहे हैं। जब से संजीव शर्मा शहर विधायक बने हैं रोजाना ही नए-नए विकास कार्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को भी लगभग 65 लाख 37 हजार रूपये की तीन विकास कार्यो का उदघाटन किया गया।

गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग के सानिध्य में विधायक संजीव शर्मा द्वारा वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर में नाली व इंटरलॉकिंग टाईल्स रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक संजीव शर्मा के क्षेत्र में तीनों कार्य जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा कराए जा रहे हैं।
इस अवसर पर संजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में देश व उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है, जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है। गाजियाबाद एक आदर्श शहर बनाने की ओर तेजी से अग्रसर हैं। विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि उनकी एकमात्र प्राथमिकता जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर शहर में विकास कार्य कराकर जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer