गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा महानगर गाजियाबाद द्वारा
महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल एवं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में घंटाघर पर भाजपा कार्यकर्ताओं में मिठाई का वितरण किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में एकत्र भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस जातिगत जनगणना के ऐतिहासिक निर्णय को लेकर नेताओं एवं जनसाधारण ने इसे सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया।
स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा की “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक समरसता और समावेशी विकास के लिए एक साहसिक और दूरदर्शी निर्णय लिया है। जातिगत जनगणना से सभी वर्गों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का सटीक आकलन होगा, जिससे योजनाएं और अधिक प्रभावी एवं न्यायसंगत बन सकेंगी।”
भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा यह निर्णय समाज के सभी वर्गों को उनकी असली पहचान और अधिकार दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। मोदी जी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत को जमीनी हकीकत में बदल रहे हैं।”
ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा
“जातिगत जनगणना सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि वंचित वर्गों के उत्थान की मजबूत नींव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दिखा दिया है कि वे केवल बातें नहीं, ठोस फैसले लेते हैं। यह निर्णय सामाजिक न्याय के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा।”
इस अवसर पर सौरभ जायसवाल, राजेश गुप्ता, देवेंद्र यादव, प्रदीप चौधरी, हरेंद्र चौधरी, भूपेश शर्मा, राम त्यागी, तनुज खन्ना सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में इस ऐतिहासिक निर्णय पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और इसे सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक निर्णायक क्षण बताया।
———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट