भारत-पाक तनाव के बीच जिले में मॉक ड्रिल बुधवार को

हवाई सायरन बजते ही शुरू होगा मॉकड्रिल

गाजियाबाद। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ गया है। बढ़े तनाव के बीच बुधवार को देशभर के 244 जिलों में युद्ध के हालातों को देखते हुए मॉक ड्रिल की जाएगी। मॉक ड्रिल में ब्लैक आउट भी किया जाएगा। बता दें कि रात के समय दुश्मन के हवाई हमले के दौरान ब्लैक आउट किया जाता है। उसी को ध्यान में रखते हुए ब्लैक आउट किया जाएगा। इसके जरिए नुकसान को सीमित करने का प्रयास किया जाता है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद सहित अन्य जनपदों में भी मॉकड्रिल किया जाएगा। इसके लिये जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमें एडी एम सिटी, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन सहित अन्य को निर्देशित किया है। मॉकड्रिल में एनसीसी कैडेट्स भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आपदा से बचाव के लिए नागरिक सुरक्षा द्वारा स्कूल कालेज में छात्र छात्राओं को जागरूक किया जाएगा।

इसके लिए शहर के 10 स्कूलों को चुना गया है जिसमें नगर पालिका इंटर कॉलेज नवयुग मार्केट ,शंभू दयाल इंटर कॉलेज जीटी रोड, गुरु नानक इंटर कॉलेज लोहिया नगर, सेठ मुकंद लाल इंटर कॉलेज हापुड़ रोड, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजयनगर, जेकेजी इंटर कॉलेज विजयनगर, स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर राजेंद्र नगर,, खेतान पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर,नगर पालिका इंटर कॉलेज स्टेशन रोड साहिबाबाद और पद्मश्री एनएन मोहन पब्लिक स्कूल वसुंधरा सेक्टर 5 में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक मॉकड्रिल आयोजित किया जाएगा।

—–

वरिष्ठ  पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer