मां हमारे जीवन में एक मार्गदर्शन का काम करती है : पूनम शर्मा
गाजियाबाद। मातृ दिवस के उपलक्ष में ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में क्ले मॉडलिंग एवं ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छठी क्लास से लेकर दसवीं क्लास तक की छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से मां के महत्व को दर्शाया की किस प्रकार मां हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग होती है जो हमारे लिए बहुत कुछ करती है।
ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में मुख्य रूप से आराध्या, अरुशना सैफी, अनावीया , शिरीषा, वैष्णवी, कशिश , आफिया , शीज़ा, दृष्टि , माही , मन्नत शर्मा, ज्योत्सना शर्मा, अंशिका राय , अंकिता वर्मा , कुलसुम तथा क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता मे लक्षिता, मन्नत अरोड़ा जाकिया, अन्शीता , वीनी, दिव्या सैनी, अपर्णा , साक्षी सिंह , रवीश का त्यागी,
तनवी राजपूत ने भाग लिया।
अंत में छात्राओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा ने छात्राओं के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि मां हमारे जीवन में एक मार्गदर्शक का काम करती है जो हमें सही मार्ग पर ले जाती है।
———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट