हर्ष त्यागी के आलराउंड प्रदर्शन से नोएडा वंडरस विजयी

गाजियाबाद। बाडीकेयर कप संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के अन्तर्गत खेले गये लीग मैच मे नोएडा वंडरस ने सोनेट क्लब दिल्ली को 40 रन से हराया। नोएडा वंडरस की तरफ से हर्ष त्यागी ने शानदार 40 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट लेकर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

टास जीत कर सोनेट क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया फलस्वरूप नोएडा वंडरस ने संस्कार 54 रन, तरूण बिष्ट 36 रन व हर्ष त्यागी 40 रन व आयुष के ताबडतोड 42 रन के योगदान से निर्धारित 40 ओवर मे 244 रन का लक्ष्य दिया। जीत के लिए 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सोनेट क्लब के सनत सांगवान 37 रन ,व आर्यन दलाल 62 रन ने भरपूर प्रयास किया परन्तु हर्ष त्यागी, विवेक धामी, दक्षिण चंदेल, व तरूण बिष्ट की कसी हुई गेंदबाजी के समक्ष सभी खिलाड़ी 34•5 ओवर मे 201 रन बना सके ।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार महेश गोयल व राजेश गोयल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए हर्ष त्यागी को दिया। पूर्व रणजी खिलाड़ी विश्वजीत सिंह ने संचालन किया ।

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer