गाजियाबाद कराते स्कूल ने किया कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन

 

गाजियाबाद। विजयनगर प्रताप विहार स्थित ग़ज़िआबाद कराते स्कूल ने कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया जिसमें लगभग 75 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में मुख्य परीक्षक शिदोशी सोके डॉक्टर अनिल कौशिक तथा दिल्ली से आये शिहान नरेश शर्मा रहे।

कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा के आयोजन अध्यक्ष शिहान नरेंद्र सिंह ने बताया की परीक्षा की एक लंबी प्रक्रिया के बाद विजयी छात्रों को बेल्ट एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
कराटे स्कूल के पदाधिकारी आरके सप्रू ,उदयवीर सिंह , नरेश शर्मा सुखविंदेर सिंह, रोहताश कुमार, विक्की सराफ, अरुण कौल , श्रीकांत शर्मा ने खिलाडियों को बेल्ट और सर्टिफिकेट प्रदान किये।

कलर बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में

येलो बेल्ट :प्रव्या, विवान भारद्वाज, समोक्ष नगर ,गर्वित, प्रतीक आनंद, मयंक नेहरा , आयुष्मान, अरीकेत यादव, आरवी, मयंक कुमार, हर्षिता भारती, शिवम कुमार, दर्शनी वर्मा, वैष्णवी सिंह, शैला चौहान, विविवन चौहान, दिशांत, अन्वी,

ऑरेंज बेल्ट :अरिहंत बिंदल, इल्मा, डिंपल रानी, अभिषेक राजपूत, जिगर पवार, शब्द

ग्रीन बेल्ट : सूर्यांश राठौड़ ,चारू सिंह, काव्या बंजारे, कैटरीना, अर्णव सिंह, आरव उनियाल , शिव चैतन्य, प्रियांशु पांडे

पर्पल बेल्ट : धैर्य वर्मा, धनुष कुमार, वरदा

ब्लू बेल्ट :पुलकित चौधरी, अरहम खान, साक्षी, शिवा पाल, इक्षिता सेक्सेना, रुद्र सेक्सेना

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment