बॉडी केयर कप संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में

रवि ब्रदर्स टीम ने यूपी पुलिस को 1 विकेट से हराया : अंकित नेगी बने मैन ऑफ द मैच


गाजियाबाद। जवाहरलाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे बाडीकेयर कप नवम संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच मे रवि ब्रदर्स ने रोमांचक मुकाबले मे यूपी पुलिस को 1 विकेट से हरा दिया।

टास जीत कर रवि ब्रदर्स ने पहले यूपी पुलिस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। फलस्वरूप यूपी पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 40 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए। जिसमे अनिल सरोज ने शानदार 92 रन बनाये।

240 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रवि ब्रदर्स के विकेट कसी गेदबाजी से निरंतर गिरते रहे, 6 विकेट मात्र 104 रनो पर 19 ओवर मे गिर गए। ऐसे समय पर अंकित नेगी 90 रन व सिद्धार्थ चौधरी 30 रन के बीच हुई साझीदारी ने स्कोर 192 तक पंहुचा दिया। जीत के लिए आवश्यक 23 रनो को आखिरी 3 ओवर मे पूरा कर विजय सुनिश्चित की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित नेगी को इकबाल सिंह सोढी द्वारा दिया गया।

प्रमुख स्कोर ÷
यूपी पुलिस: 239 रन 9 विकेट पर, 40 ओवर मे।
अनिल सरोज 92 रन ( 12 चौके,6 छके)
फैजान 32 रन,( 4 चौके, 2 छके)
शिवम त्रिपाठी 08-00-40-4
विक्रम मेहरा व नमन पारे ने 2-2 विकेट लिए।

रवि ब्रदर्स ÷ 243 रन 9 विकेट पर 39•2 ओवर मे।
हार्दिक 42 रन ( 6 चौके 2 चौके)
अंकित नेगी 90 रन ( 7 चौके, 3 छके )
रोकी, अविजित 28 रन( 4 चौके)
रोहित भडाना, नवनीत व जय यादव ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।

——————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment