विधायक संजीव शर्मा ने बाल्मीकि कुंज के ईडब्लयूएस के जर्जर फ्लैटों का लिया संज्ञान

जीडीए वीसी व सचिव को फ्लैटों की तुरंत मरम्मत कराने को लिखा पत्र


गाजियाबाद। विधायक संजीव शर्मा जनता के प्रति अपने किए गए वादों को निभाने के लिए किस कदर प्रयत्न करते हैं इसका एक उदाहरण उस समय देखने को मिला जब उन्हें वाल्मीकि कुंज स्थित ईडब्ल्यूएस के फ्लेटो की जर्जर स्थिति के बारे में पता लगा। विधायक संजीव शर्मा ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए जीडीए वीसी एवं सचिव को चार्जर फोटो की तुरंत मरमत करने के निर्देश दिए।

विधायक संजीव शर्मा दिन प्रतिदिन जनता के दिलों में अपनी गहरी पेठ बनने जा रहे हैं। जनता की हर परेशानी में उनके साथ खडे दिखाई देते हैं। जनता की परेशानी का वे खुद ही संज्ञान लेते हैं और उसका समाधान भी कराते हैं। वार्ड 9 के बाल्मीकि कुंज स्थित ईडब्लयूएस के फ्लैट जर्जर हालत में हैं, जिसके कारण हमेशा हादसे का खतरा रहता है। हाल की बारिश में चार फ्लैटों की मुमटी गिर गई थी। इसका पता जैसे ही विधायक संजीव शर्मा को लगा उन्होंने तुरंत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व सचिव को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि वार्ड 9 के बाल्मीकि कुंज स्थित ईडब्लयूएस के फ्लैटों की तुरंत मरम्मत कराई जाए।


विधायक संजीव शर्मा के मीडिया सलाहकार अजय चोपड़ा ने बताया कि वार्ड 9 के बाल्मीकि कुंज स्थित ईडब्लयूएस के फ्लैट जर्जर हालत में हैं। यहां पर लगभग तीन हजार लोग रहते हैं। अतः उन सबकी सुरक्षा को देखते हुए इन जर्जर फ्लैटों की तुरंत मरम्मत कराई जाए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचा रहे हैं और उन्हें सम्मान के साथ आगे बढा रहे हैं। ऐसे में सरकार की मंशा के अनुरूप बाल्मीकि कुंज स्थित ईडब्लयूएस के जर्जर फ्लैटों की मरम्मत कराकर वहां सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment