राखी मिलन समारोह का आयोजन 3 अगस्त को : अनिल कौशिक
ग़ाज़ियाबाद। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक का आयोजन राकेश मार्ग स्थित हिंडन कराते अकादमी मे किया गया। बैठक में नई कार्यकारिणी के चुनाव के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में भी विचार विमर्श किया गया।
समय-समय पर पत्रकारों के हितों और उनकी समस्याओं की आवाज उठाने वाले ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन वार्षिक बैठक मे अध्यक्ष अनिल कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया की वार्षिक बैठक के दौरान सभी सदस्यों की सहमति से कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।
नई कार्यकारिणी में अनिल कौशिक को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। अन्य पदाधिकारी में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार श्री राम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव मुंडेलवाल एवं राहुल चतुर्वेदी को महामंत्री, राम पाल यादव को उपाध्यक्ष, कृष्ण त्यागी, जोगिंदर कुमार , सुमन यादव को उप मंत्री, शमीम को सचिव, तुषार एवं हिमांशु आर्य को सदस्य निर्वाचित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल कौशिक एवं निदेशक सचिन त्यागी ने अगले कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया की ग़ाज़ियाबाद में 3 अगस्त को राखी मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारिया शुरू कर दी गयी है।
———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट