आर्य समाज न्यू आर्य नगर की वार्षिक बैठक संपन्न

बालमुकुंद आर्य बने प्रधान एवं सतेश्वर आर्य बने महामंत्री


गाजियाबाद। आर्य समाज नया आर्य नगर द्वारा वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चुनाव अधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से बालमुकुंद आर्य को प्रधान, सतेश्वर आर्य को महामंत्री घोषित किया गया।

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के संरक्षक श्रद्धांनन्द शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा के वार्षिक अधिवेशन में आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश की ओर से नियुक्त चुनाव अधिकारी सतवीर चौधरी ने चुनाव संपन्न कराया। जिसमें प्रधान पद पर सर्वसम्मति से बाल मुकुंद आर्य निर्वाचित हुए। महामंत्री पद के लिए सतेश्वर आर्य सर्वसम्मति निर्वाचित हुए। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर तेजपाल आर्य सर्वसम्मति से नियुक्त हुए।

सभा में चुनाव अधिकारियों ने बताया की नवनियुक्त प्रधान एवं महामंत्री को एक सप्ताह में अपने कार्यकारिणी का गठन करके आर्य प्रतिनिधि सभा को भेजना होगा। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी आर्य सभासदों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम अपनी पूर्ण निष्ठा ईमानदारी और मेहनत से आगामी वर्ष के लिए आर्य समाज के दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

—————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer