कर्मचारी सुरक्षित, मीटिंग हॉल की कुर्सियां, एसी और फॉल सीलिंग को नुकसान
गाजियाबाद। शुक्रवार दोपहर बाद नवयुग मार्केट स्थित नगर निगम मुख्यालय के बेसमेंट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां स्थित मीटिंग हॉल में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, महापौर सुनीता दयाल सहित तमाम अधिकारी और पार्षद मौके पर पहुंच गए।
दमकल विभाग को तत्काल सूचना दी गई, जिसके बाद अग्निशमन अधिकारी राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में तीन फायर टैंकर मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि आग इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट और पैनल में लगी थी, जो इलेक्ट्रिक डक्ट के जरिए प्रथम तल तक पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर आग पर पूरी तरह काबू पाया।
इस हादसे में बेसमेंट में बने मीटिंग हॉल की 10 से 12 कुर्सियां, एक एयर कंडीशनर और फॉल सीलिंग को नुकसान पहुंचा है। राहत की बात यह रही कि बेसमेंट में फंसे सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
——-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट