उत्तरकाशी: धराली क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही, राहत-बचाव कार्य जारी

देहरादून/उत्तरकाशी।उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी दी कि यह घटना हर्षिल से करीब 3 किलोमीटर आगे सप्तताल क्षेत्र में हुई, जहां क्षीर गंगा से तेज बहाव के साथ भारी मात्रा में मलबा बहकर नीचे की ओर आया।

आयुक्त ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे इस आपदा की सूचना मिली थी, जिसके बाद जिला प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ। उन्होंने कहा, “संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है, परंतु हताहतों की स्थिति के बारे में फिलहाल कुछ भी कहना संभव नहीं है।”

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। साथ ही NDRF और SDRF की टीमें भी राहत और बचाव कार्य के लिए भेज दी गई हैं। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिक स्तर पर सभी आवश्यक प्रबंध शुरू कर दिए हैं।

वर्तमान में प्रशासन का पूरा ध्यान राहत कार्यों, लोगों की सुरक्षा और स्थिति की सतत निगरानी पर है। हालात गंभीर हैं लेकिन काबू में लाने के प्रयास तेज़ी से किए जा रहे हैं।

👉 प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें।

——

वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

 

Leave a Comment