गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव विजय कौशिक ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन के बात उनको श्रद्धांजलि देते हुए
कहा की उनका योगदान देश के लिए अविस्मरणीय है। विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनका बेहतरीन कार्यकाल रहा।
विजय कौशिक ने आगे कहा कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि में सत्यपाल मलिक जी के परिवार और अनुयायियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। उनका निधन एक युग के अंत का प्रतीक है। उनकी विरासत और योगदान सदैव स्मरण किए जाएंगे।
मैं अपनी एवं अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से भगवान से प्रार्थना कर्ता हू की उनकी आत्मा को अपने श्रीं चरणों में स्थान दे एवं परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।