दूर्वा घास गणेश जी को चढ़ाना बहुत शुभ होता है।

बिना दूर्वा के भगवान गणेश की पूजा अधूरी मानी जाती है. दूर्वा चढ़ाने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं भी दूर हो जाती हैं

 

गाजियाबाद। संजय नगर सेक्टर 23 के अग्रवाल सदन मे गणपति महोत्सव का बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर परमार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष वीके अग्रवाल द्वारा सपरिवार गणपति भगवान का पूजा अर्चना की।


गणपति पूजा के इस अवसर पर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि दूर्वा घास गणेश जी को चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। अनलासुर नामक दानव को निगलने के बाद श्री गणेश के पेट में बहुत जलन होने लगी कई उपचार के बाद भी जब कोई असर नहीं हुआ तो कश्यप मुनि ने उन्हें 21 गांठ बनाकर दूर्वा खाने को दी। जिसके बाद से गणेश जी को दूर्वा घास अर्पित की जाती है। लड्डू गणेश जी को बहुत प्रिय है। उन्हें अक्सर लड्डू का भोग लगाया जाता है। इस बात का जिक्र गणेश जी की आरती में भी है।

देवताओं ने मिलकर देवी पार्वती की श्रद्धा में एक दिव्य लड्डू बनाया। लड्डू को पाने के लिए गणेश जी और उनके बड़े भाई कार्तिकेय जी ने अपनी श्रेष्ठता साबित करने का प्रयास किया। गणेश जी ने अपनी बुद्धि और श्रेष्ठता साबित की, और लड्डू के अधिकारी बन गए। लड्डू गणेश जी को बहुत प्रिय है। उन्हें अक्सर लड्डू का भोग लगाया जाता है।

——————–

  • वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer