डोनाल्ड ट्रंप, पीटर नवारो, कांग्रेस नेता उदित राज का फुका पुतला

डोनाल्ड ट्रंप व सलाहकार पीटर नवारो का पागलखाने मे इलाज करना चाहिए : बीके शर्मा हनुमान


गाजियाबाद। विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके व्यापार सलाहकार पीटर नवारो भी सठिया गए हैं। दोनों का दिमाग हिल गया है, तभी वह ब्राह्मणो को निशाना बना रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनके व्यापार सलाहकार पीटर नवारो दोनों का मानसिक संतुलन बिगड गया है, अतः दोनों को पागलखाने में भर्ती कर उनका इलाज कराना चाहिए।

ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनके व्यापार सलाहकार पीटर नवारो दोनों किस हद तक गिर चुके हैं और कितनी नीचता पर उतर आए हैं, इसका अदांजा पीटर नवारो के ब्राह्मणो पर दिए गए बयान से लग जाता है। पीटर नवारो ने कहा है कि ब्राह्मण भारतीय लोगों की क़ीमत पर मुनाफ़ा कमा रहे हैं और इसे रोकने की ज़रूरत है। टेरिफ वॉर के बीच अमेरिका का ब्राह्मणो का निशाना बनाना इस बात का संकेत है कि जब अमेरिका 50 प्रतिशत टेरिफ लगाकर भी भारत को नहीं झुका पाया तो अब वह जात-पात का जहर फैलाकर भारत को अस्थिर करना चाहता है, मगर वह यह बात भूल गया है कि हम सब भारतवासी एक हैं और अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है।


अमेरिका व उसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके व्यापार सलाहकार पीटर नवारो के दोगलेपन से पूरा विश्व जानता है। विश्व का हर देश जानता है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके व्यापार सलाहकार पीटर नवारो धोखेबाज हैं और दोस्ती करके पीठ में छुरा घोंपने वाले हैं। वह उन ब्राह्मणो पर आरोप लगा रहा है, जिस समाज ने शुरूआत से ही समाज, देश व पूरे विश्व को संस्कार देने का काम किया और उसका सही मार्गदर्शन किया। पूरे विश्व में ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाले ब्राह्मण ही हैं। उनको निशाना बनाकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनके व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने साबित कर दिया है कि दोनों के दिमाग हिल चुके हैं और पागल हो चुके हैं और उनकी असली जगह पागलखाने में हैं। दोनों को जल्द से जल्द पागलखाने में भर्ती कर उनके दिमाग का इलाज किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर वी के अग्रवाल , गौरव बंसल, आर सी शर्मा, विनीत कुमार शर्मा, विनीता पाल चंदन सिंह, प्रदीप प्रदीप गुप्ता, बी डी गर्ग ,राहुल शर्मा,पवन गौतम देवेंद्र शर्मा, तेज पाल चौधरी , नरेंद्र मेहता संदीप त्यागी,गौरव अग्रवाल जितेंद्र भटनागर आदि लोग मौजूद थे।

——————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment