गाजियाबाद। संतोष ऐकेडेमिया द्वारा आगामी 26 सितंबर को जिला स्तरीय “संतोष ऐकेडेमिया टैलेंट एग्जामिनेशन” का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को पहचानना और प्रोत्साहित करना है।
एक पत्रकार वार्ता के दौरान जी एम मार्केटिंग डॉ श्वेता चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी 26 सितंबर को कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए *संतोष एकेडेमिया टैलेंट एग्जामिनेशन* नाम से एक प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जो शहर के सभी प्रमुख विद्यालयों एवं आरडीसी स्थित संतोष ऐकेडेमिया सेंटर पर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को 25 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करना होगा।
संतोष ऐकेडेमिया के मुख्य परिचालन अधिकारी विक्की माहेश्वरी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान तीस प्रश्न पूछे जाएंगे एवं 1 घंटे का समय होगा। प्रतियोगिता में प्रथम (50000), द्वितीय (40000),एवं तृतीय (30000) पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसके अलावा लगभग 50 लाख रुपए की छात्रवृत्ति भी बच्चों को दी जाएगी। प्रतियोगिता का परिणाम 20 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने एवं उन्हें उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित करना है।