गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय का गाजियाबाद आगमन पर हिंडन एयरपोर्ट पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता भी साथ रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय गाजियाबाद मे करेहड़ा मोहन नगर मे नरेंद्र चौहान के पिताजी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने आए थे। इससे पूर्व हिंडन एयरपोर्ट पर ही कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय एयरपोर्ट से जब बाहर आए गाजियाबाद जनपद के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा एवं महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव और अन्य जनपदों से सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, हापुड़ आदि क्षेत्रों के नेताओं कार्यकर्ताओं ने वहां उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष अश्विनी त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार एवं महानगर महासचिव हरिओम गुप्ता, जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुशील शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी समेत हजारों की तादाद में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाद में यहां से बुलंदशहर के लिए रवाना हो गए, जहां आतंकी घटना में शहीद हुए सैनिक के परिवारजनों से मिलकर संवेदना प्रकट करेंगे।