गाजियाबाद में सीएम योगी ने की भागीदारी, ‘भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेन्द्र मोदी’ पुस्तक का किया विमोचन

‘नए उत्तर प्रदेश’ को विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए अपने सुझाव साझा किये

 

गाजियाबाद। ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ अभियान के अंतर्गत आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विशेष रूप से शिरकत की।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तक ‘भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेन्द्र मोदी’ का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पुस्तक भारत के विकास यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान का सजीव दस्तावेज है और युवाओं को प्रेरित करेगी।

सीएम योगी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि ‘नए उत्तर प्रदेश’ को विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए अपने सुझाव साझा करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश को समर्थ और सक्षम बनाने में जनता की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री ने पुस्तक के लेखक डॉ. रमेश चंद तोमर को विशेष बधाई दी और आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

—–

 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment