ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारों के लिए बीमा व पेंशन लाभ की रखी मांग

गाजियाबाद। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद ने शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट संतोष उपाध्याय को ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी कई अहम मांगें रखीं। एसोसिएशन ने मांग की कि पत्रकार बंधुओं को बीमा योजना का लाभ मिले और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सचिन त्यागी ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ हैं। हम लोग कठिन परिस्थितियों में भी जनता की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाते हैं। ऐसे में हमारी सुरक्षा और भविष्य की गारंटी सरकार को सुनिश्चित करनी चाहिए।

जिला महामंत्री राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि बीमा योजना से पत्रकारों को राहत मिलेगी, वहीं पेंशन सुविधा से वरिष्ठ पत्रकारों का जीवन स्तर बेहतर हो सकेगा। सरकार को इस दिशा में सकारात्मक पहल करनी चाहिए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान आशा शर्मा, हितेश कुमार, सुमित शर्मा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। पत्रकारों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी मांगों को संज्ञान में लेकर जल्द ही आवश्यक कदम उठाएगा।

—–

 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer