पीएम ने देशवासियों को दिया जीएसटी छूट का दीपावली तोहफा : विधायक संजीव शर्मा

गाजियाबाद। जीएसटी की नई दरें लागू हो जाने के बाद देश भर मे चल रहे छूट उत्सव के तहत बुधवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे मुख्य अतिथि विधायक संजीव शर्मा का व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया।

विधायक के मीडिया प्रभारी अजय चोपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों समेत शहर भर के सैकडों व्यापारी मौजूद रहे। शहर विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी छूट के रूप में देशवासियों को दीपावली का ऐसा अनमोल तोहफा दिया है, जिसने उनके जीवन को रंगीन, उल्लासमय व प्रकाशवान बना दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की एकमात्र प्राथमिकता देश व देशवासी हैं। जीएसटी में दी गई छूट इसी का उदाहरण है।

जीएसटी छूट से रोजमर्रा की वस्तुएं या तो टैक्स फ्री हो गई हैं या उन पर नाममात्र का ही टैक्स रह गया है। इससे मजदूर, युवा, किसान, गृहणी, व्यापारी व उद्यमी समेत हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। विधायक संजीव शर्मा ने नया गंज और अनाज मंडी मे व्यापारीरियों के प्रतिष्ठानों पर जाकर जीएसटी छूट के स्टिकर लगाकर व्यापारियों का उत्साहवर्धन किया।


इस अवसर पर संदीप बंसल दीपक गर्ग संजय गुप्ता राजेश बंसल राजेंद्र राजू श्रीपाल यादव प्रवीण शर्मा चेतन शर्मा राजेश गुप्ता अनिल गुप्ता रोहित गौतम नरेश ठाकुर अमित दुष्यंत गुप्ता मूलचंद गर्ग मुकेश प्रजापति राहुल कंसल मोहित गर्ग दिनेश सिसोदिया आदि प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे
——————

वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment