युवा अवस्था में मानसिक तनाव विषय पर बच्चों को दी जानकारी
गाजियाबाद। आईएमए गाजियाबाद ने गायनी एसोसिएशन गाजियाबाद एवं कल्कि वेलफेयर ट्रस्ट के साथ गांधीनगर स्थित कंपोजिट स्कूल में युवावस्था में मानसिक तनाव विषय पर एक सोशल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया। प्रोग्राम में सीएमएस डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी एवं काउंसलर श्रीमती कविता त्यागी उपस्थित रहे।
आईएमए द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम मे डॉक्टर अरुणा अग्रवाल, डॉक्टर सारिका जैन, डॉक्टर मधु पोद्दार ने विशेषज्ञ के रूप में भाग लिया तथा किशोर बच्चियों को किशोरावस्था में शारीरिक, मानसिक बदलावों, अच्छे और बुरे स्पर्श के संबंध में तथा अपने संगी साथियों से प्रतिस्पर्धा स्वरूप युवावस्था के तनावों से दूर रहने के संबंध में शिक्षित किया ।
इसके साथ बच्चों को योग ,खेल कूद ध्यान करने के संबंध में अवगत किया तथा तनाव से दूर रहने के लिए अच्छे पठन योग्य विषय इत्यादि के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर 40 बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन भी दिए गए तथा स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई । अंत मे आईएमए प्रेसिडेंट डॉक्टर अल्पना कंसल ने सबका धन्यवाद किया।