उद्घाटन मैच में 47वीं वाहिनी ने 24वीं वाहिनी को 2 – 1 से हराया
गाज़ियाबाद। 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद द्वारा आयोजित 29वीं अंतर वाहिनी वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 के पहले दिन उद्घाटन मैच में मेजबान 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद ने 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद को कड़े संघर्ष के बाद 21 से हराकर विजयी शुरुआत की।
47वीं वाहिनी पीएसी गोविंदपुरम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती चारू निगम द्वारा गुब्बारे उड़ा कर किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात् समस्त टीमों ने मार्च-पास्ट कर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया तथा खिलाड़ियों द्वारा शपथ ग्रहण संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्रथम मैच में मेजबान टीम 47वीं बटालियन पीएसी, गाज़ियाबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24वीं बटालियन पीएसी, मुरादाबाद को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से पराजित कर विजयी शुरुआत की।
वहीं सेपक टकरा प्रतियोगिता के प्रथम मैच में 43वीं बटालियन पीएसी एटा ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 08वीं बटालियन पीएसी बरेली को पराजित किया।