गाजियाबाद।
टीवी कलाकार और विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस मुंबई की मालिक मंजू मुकेश भारती और उनके पति को गाजियाबाद में शूटिंग करने पर रेप, जान से मारने व बेटे के अपहरण की धमकी दी गई है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला थाना नंदग्राम क्षेत्र का है।
एफआईआर के अनुसार, मंजू मुकेश भारती मुंबई निवासी हैं और विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की निर्माता हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपनी फिल्मों “मौसम इकरार के दो पल प्यार के” और “प्यार में थोड़ा ट्विस्ट” की शूटिंग की थी। अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग भी यूपी में करने की तैयारी कर रही थीं, लेकिन गाजियाबाद निवासी सतेन्द्र त्यागी (पुत्र अनुज दयाल त्यागी) ने उन्हें शूटिंग करने से रोकते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता का आरोप है कि सतेन्द्र त्यागी पिछले कई वर्षों से उन्हें और उनके परिवार को फोन व सोशल मीडिया पर धमकियाँ दे रहा है। उसने कई बार रेप और बेटे के किडनैप की धमकी दी है।
मंजू भारती ने बताया कि उनके पति मुकेश जगदीश भारती को बरेली स्थित रेडिसन होटल ने ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था, लेकिन सतेन्द्र त्यागी ने होटल प्रबंधन को उनके खिलाफ झूठी बातें बताकर उन्हें पद से हटवा दिया। इतना ही नहीं, 2 जुलाई 2025 को उनके पति के जन्मदिन पर सतेन्द्र ने सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणियाँ भी कीं, जिससे परिवार को मानसिक और आर्थिक क्षति हुई।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी सतेन्द्र त्यागी उन्हें धमकी देता है कि वह खुद पर हमला करवाकर उन्हें झूठे मामले में फंसा देगा। इस डर से फिल्म यूनिट के सदस्य अब मुंबई से यूपी शूटिंग के लिए आने में हिचकिचा रहे हैं।
मंजू भारती ने पुलिस से अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
——