आरोपी मोहित चौधरी पर लगा ‘लव गैंग’ चलाने का आरोप : पीड़िता ने ACP को सौंपा प्रार्थना पत्र

गाजियाबाद। एनसीआर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स मोहित चौधरी पर प्यार के झूठे जाल में फंसाकर लड़कियों का शारीरिक शोषण करने, धोखाधड़ी करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप लगाने वाली पीड़ित युवती दीपा विश्वकर्मा ने ACP वेव सिटी को शिकायत पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई है। दीपा का दावा है कि मोहित एक पूरा ‘गैंग’ चलाता है, जो दर्जनों लड़कियों को फंसाकर उनका जीवन बर्बाद कर रहा है।
पीड़िता दीपा विश्वकर्मा जो गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की निवासी हैं ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 में नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करते हुए उनकी मुलाकात मोहित चौधरी से हुई। मोहित ने प्यार का नाटक रचकर उन्हें जन्मदिन पार्टी के बहाने अपने फ्लैट पर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर उसके साथ अवैध संबंध स्थापित किये। दिया। जब दीपा ने इसका विरोध किया तो मोहित ने शादी का झांसा देकर उन्हें चुप करा लिया। जिसके चलते 5 जुलाई 2023 को गाजियाबाद के गोविंदपुरम में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली गई।

ज़ब शादी के बाद सच्चाई खुली की मोहित पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं! उसकी पहली पत्नी ने दीपा के फ्लैट में घुसकर हंगामा किया और दोनों ने मिलकर दीपा के साथ मारपीट शुरू कर दी। मोहित ने दीपा को जान से मारने की धमकी दी। दीपा द्वारा बिसरख थाने में शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि दीपा को मोहित के साथ रहने की सलाह दी। डर के मारे दीपा वापस लौटीं, लेकिन फिर घर से निकाल दिया गया। अब अनजान नंबरों से धमकियां और गालियां मिल रही हैं।
दीपा ने 27 अक्टूबर को क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में लिखित सूचना दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 28 अक्टूबर को ACP वेव सिटी से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया।


