ग्रेटर नोएडा में खेली गई 100 बॉल्स क्रिकेट चैंपियनशिप में

यूपी पुलिस क्रिकेट टीम ने भवानी टाइगर्स नोएडा को हराकर जीती चैंपियनशिप


गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा स्थित सी के प्ले स्टेशन क्रिकेट ग्राउंड पर खेली गई 100 बॉल्स क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में यूपी पुलिस की क्रिकेट टीम ने नोएडा के भवानी टाइगर्स को 66 रनो से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूपी पुलिस ने निर्धारित 100 गेंदों पर 7 विकेट खोकर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। यू पी पुलिस के बल्लेबाज़ चैतन्य गहलोत ने 50 रन तथा रोहित यादव ने 37 रन बना कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। भवानी टाइगर्स के गेंदबाज़ संजीव अधाना ने 38 रन देकर 3 विकेट तथा आर्यन चौधरी व कुणाल शर्मा ने 22 व 37 रन देकर 2 – 2 विकेट लिये।

निर्धारित 100 गेंदों में 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भवानी टाइगर्स की टीम केवल 78 गेंदों का सामना करते मात्र 116 रन पर पूरी टीम ढेर हो गयी। भवानी टाइगर्स के बल्लेबाज आर्यन चौधरी ने 34 रन तथा संजीव अधाना ने 27 रनों का योगदान देकर अपनी टीम को संभालने का प्रयास किया लेकिन अपनी टीम की जीत नहीं दिला सके। यू पी पुलिस के गेंदबाज विवेक कुमार ने 43 रन देकर 4 विकेट तथा रोहित भड़ाना व कप्तान मंजीत सिंह ने क्रमश: 7 व 28 रन देकर 2-2 विकेट लिये।

यू पी पुलिस टीम के बल्लेबाज चैतन्य गहलोत द्वारा शानदार 50 रन बनाने पर उसे मैन आफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया। पूर्व रणजी खिलाड़ी एवं निरीक्षक विश्व जीत सिंह की कोचिंग व दिशा निर्देशन में पिछले 5 माह में यू पी पुलिस द्वारा पांचवे टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया है तथा एक टूर्नामेंट में उप विजेता रहे हैं।

———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer