

गाजियाबाद। राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गाजियाबाद में STEM शिक्षा आधारित टेक एक्सपो 5.0 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ठाकुरद्वारा गर्ल्स की 10वीं की छात्राएँ कशिश एवं पलक ने अपने नवाचारी प्रोजेक्ट के लिए आउटस्टैंडिंग प्रोजेक्ट अवॉर्ड एवं पदक प्राप्त कर सफलता हासिल की।
राजकुमार गोयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा किये आयोजन युवा वैज्ञानिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने तथा नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
ठाकुरद्वारा विद्यालय की छात्राओं की इस उपलब्धि में विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रचना भटनागर का योगदान महत्वपूर्ण रहा, साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा एवं प्रबंधक ज्ञान प्रकाश गोयल के निरंतर सहयोग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


