
गाजियाबाद। यूपी स्टेट आईएमए के निर्देशन मे गाजियाबाद टीम ने राज नगर स्थित आईएमए भवन में सरकारी सेवाओं में तैनात सौ चिकित्सकों को पलमोनरी फंक्शनटेस्ट (PFT) के अंतरराष्ट्रीय गाइडलाइन के अनुसार व्याख्यान और हैंड्स ओंन ट्रेंनिंग दी।
आईएमए गाजियाबाद के प्रेस प्रवक्ता डॉक्टर नवनीत ने जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार को आईएमए भवन में डॉ आशीष अग्रवाल ने सरकारी सेवाओं में तैनात करीब 100 डॉक्टरो को PFT के बारे में विस्तार से पढ़ाया तथा पीएफटी मशीन पर रिपोर्ट निकालना एवं निकाली गई रिपोर्ट का असेसमेंट करना सिखाया। इस दौरान डॉ. आशीष अग्रवाल के साथ डॉ. विश्व बंधु जिंदल , डॉ. ए के अनुरागी , डॉ. मधु पोद्दार एवं डॉ. वाई पी सिंघल भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर गाजियाबाद सीएमओ डा अखिलेश मोहन तथा डिप्टी सीएमओ डॉक्टर राकेश के साथ-साथ आईएमए के डॉअशोक अग्रवाल , डॉ संतोष अग्रवाल, आईएमए यूपी के अध्यक्ष डॉ राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष डॉ वाणी पूरी, संयुक्त सचिव डॉ नवनीत वर्मा, आईएमए अध्यक्ष डॉ अल्पना कंसल मौजूद रहे।





