

गाजियाबाद। पत्रकार अपूर्वा चौधरी को प्रतिष्ठित ‘अटल तिरंगा सम्मान 2025’ से सम्मानित किए जाने पर गाजियाबाद के पत्रकारो ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। स्थानीय पत्रकारों द्वारा आयोजित इस विशेष सम्मान समारोह में अपूर्वा चौधरी का पारंपरिक तरीके से पगड़ी और पटका पहनाकर हार्दिक स्वागत किया गया।

‘अटल तिरंगा सम्मान’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रवादी भावना और सामाजिक सेवा से जुड़े व्यक्तियों को दिया जाने वाला सम्मान है। अपूर्वा चौधरी को यह सम्मान मिलने से गाजियाबाद के पत्रकार बिरादरी में खुशी की लहर दौड़ गई। समारोह में पत्रकारों ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि अपूर्वा चौधरी ने अपनी कलम से समाज की सच्चाई को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पत्रकार पंकज शर्मा, ब्रिजेश श्रीवास्तव, ज्ञान भारद्वाज, दीपमाला, मनोज प्रजापति, योगेश कुमार, शमीमुद्दीन, सुमन मिश्रा, विकास कुमार, कपिल मेहरा, अचल मिश्रा, देव वर्मा, मनोज कुमार सहित कई अन्य पत्रकार और मीडिया से जुड़े लोग उपस्थित रहे।


