

गाजियाबाद। नव वर्ष के अवसर पर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर पंडित बीके शर्मा हनुमान का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पंडित बीके शर्मा के जन्मोत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में उनके दोस्तों और शुभचिंतकों ने भाग लिया।

अपने जन्मदिन के अवसर पर आए लोगों को संबोधित करते हुए पंडित बीके शर्मा हनुमान ने कहा की आदरणीय एवं सम्मान के योग्य गांव एवं शहर के पवित्र आंगन में उपस्थित सम्मानित सभी सरदारी पूजा व सम्मान के योग्य बुजुर्गों, नौजवान, साथियों, माता कौशल्या, व सीता सावित्री, पवित्र गंगा, के समान मातृशक्ति देवियों, भाइयों भगिनी एवं समाजसेवी और समाज सेविकाओ एवं जनप्रतिनिधियों आपकी उपस्थिति ने जन्मदिन के अवसर को सचमुच विशेष बना दिया, और हमारे जन्मदिन के आयोजन में शामिल होने पर हमे गर्व है।

आपके सहयोग और उत्साह ने इस आयोजन को सफल बनाया, और हम आपके योगदान के लिए तहे दिल से आभारी हैं। अपने जन्मदिन के विशाल आयोजन में आपको देखकर हमें बहुत खुशी हुई, और हमें उम्मीद है कि आपने बहुत अच्छा समय बिताया होगा। आपकी भागीदारी और समर्थन के लिए दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार,मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएँ देने वालों का बहुत-बहुत शुक्रिया। मेरे प्रियजनों और अन्य लोगों ने इस साल को वाकई अद्भुत और यादगार बना दिया है। आपके विचारशील शब्दों से मुझे बहुत खुशी मिली और इसके लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा। मुझे भेजी गई सभी विचारशील जन्मदिन की शुभकामनाओं और संदेशों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।


