

गाजियाबाद।
बरेली में आयोजित मास्टर्स बैडमिंटन स्टेट टूर्नामेंट में गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 15 पदक जीतकर जनपद को गौरवान्वित किया है। विभिन्न आयु वर्गों में गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए।

स्वर्ण पदक विजेता
40+ आयु वर्ग में अदिति पटवाल और दीपिका यादव,
45+ आयु वर्ग में अनुराधा शर्मा,
50+ आयु वर्ग में हंसवीर सिंह,
60+ आयु वर्ग में हिमांशु गोयल ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
रजत पदक विजेता
55+ आयु वर्ग में रेखा सिंगल,
65+ आयु वर्ग में चंद्रशेखर सैनी,
इसके अलावा ए.पी. सिंह, आदित्य त्यागी, रेखा तथा
35+ आयु वर्ग में दीपिका यादव ने रजत पदक प्राप्त किया।
कांस्य पदक विजेता
65+ आयु वर्ग में मदन लाल कौशिक,
इसके अतिरिक्त आदित्य और बृजमोहन गिरी ने कांस्य पदक जीते।

विजेता खिलाड़ियों को गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गुलशन भाम्बरी तथा सचिव नरेंद्र शर्मा ने बधाई दी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बरेली टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
—–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट


