

गाजियाबाद। निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट ने कऺपकऺपाती ठंड में नंदग्राम मे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ऊनी एवं सूती वस्त्रों का वितरण किया।
ट्रस्ट के चेयरमैन नीरज भटनागर ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से सर्दी के मौसम में ऐसा प्रयास करते हैं ताकि समाज के कुछ लोगों की मदद हम कर पाएं। उन्होंने बताया की लगभग 300 से 400 लोग लाभान्वित हुए हैं । हमारा प्रयास है कि हम भविष्य में भी इसी तरह से कैऺप लगा कर आर्थिक रूप से कमजोर जन मानस की सेवा करते रहें।
निशांत ट्रस्ट की ओर से चेयरमैन नीरज भटनागर, ट्रस्टी मधु भटनागर, ट्रस्टी निकुंज भटनागर, महासचिव अमित कुमार श्रीवास्तव, राकेश गुसाईं, अरुण कुमार, दीपक, कुमुद गर्ग, पुनीत गुप्ता, प्रशांत पाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


