पटाखा व्यापारियों ने की डीसीपी निपुण अग्रवाल से मुलाकात

व्यापारियों ने अधिकारियों को दी अपनी समस्याओं की जानकारी

गाजियाबाद। शहर के पटाखा व्यापारी ने डीसीपी गाजियाबाद निपुण अग्रवाल एवं एसीपी निमेष पाटिल से मुलाकात कर पटाखा व्यापारियों को आ रही दिक्कतें के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

पिछले एक दशक से पटाखों का कारोबार करने वाले व्यापारी आशुतोष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले यह प्रक्रिया जिला अधिकारी के माध्यम से हुआ करती थी लेकिन अब कमिश्नरेट व्यवस्था लागू हो जाने के बाद गाजियाबाद कमिश्नर के द्वारा लाइसेंस की प्रक्रिया हुआ करेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार ग्रीन पटाखों पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है। खरीद बिकी और भंडारण के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है और जो पटाखे प्रतिबंध की श्रेणी में आते हैं उन प्रतिबंध रहेगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।

गाजियाबाद में आबादी क्षेत्रफल के अनुसार 25 लाख से अधिक हो चुकी है। त्यौहार में शादियों का सीजन, दीपावली नजदीक है। दीपावली के समय बाजारों में काफी भीड़ हो जाती है इस लिए गाजियाबाद कमिश्नर द्वारा जल्द से जल्द लाइसेंस की प्रक्रिया को चालू किया जाए जिससे आम जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और व्यापारियों का उत्पीड़न भी नहीं होगा। गत वर्षो में कोरोना काल में व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बहुत बुरा दौर से गुजर रही है।

गाजियाबाद मे सभी समुदाय के लोग सभी त्योहारों को हर्षोल्लाह के साथ मानते हैं और बहुत से राष्ट्रीय पर्व , शादी पार्टी, सालगिरह ,बर्थडे पार्टी, क्रिकेट मैच , राजनीतिक जीत, इलेक्शन,न्यू ईयर ,छठ पूजा, दीपावली व 25 दिसंबर के अवसर पर लोग पटाखों का प्रयोग करते हैं। फुटकर पटाखा व्यापारी गत दो वर्षों में कोरोना काल की वजह से व्यापार नहीं कर पाए अब पारिवारिक व आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। सभी व्यापारियों को जो फुटकर पटाखों का व्यापार करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं उन्हें स्थाई अस्थाई लाइसेंस सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार दिए जाने चाहिए।

इस अवसर पर आशुतोष गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता ,पवन गर्ग ,अनिल गुप्ता, श्री चंद ,दीपक गर्ग ,सचिन गर्ग, अमित तायल गर्ग ,तरुण अग्रवाल, मनोज गुप्ता, मुस्ताक, इरशाद आदि बहुत से पटाखा व्यापारी उपस्थित रहे।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment